हंसवी टॉक को मिला बेस्ट डांसर का खिताब:-गुरु रोमियो मयूर

सोनी टीवी पर प्रत्येक सप्ताह एक के बाद एक उपलब्धि अर्जित कर रही है हंसवी टॉक
 
उपाशना तेश्वर हरिद्वार,स्वर्गीय श्री प्रदीपजी महाराज, दीपमाला शर्मा और वरिष्ठ कोरियोग्राफर रोमियो मयूर की शिष्या हंसवी टॉक को सोनी टीवी पर इस सप्ताह के बेस्ट डांसर के खिताब से नवाजा गया है। हंसवी हंसवी टॉक को उक्त किताब बॉलीवुड कोरियोग्राफर गीता कपूर के द्वारा दिया गया। हंसवी टॉक ने सोनी टीवी पर प्रसारित इंडिया बेस्ट डांसर शो में “सलामे इश्क” गाने शानदार नृत्य कर जजों को अचंभित कर दिया। हंसवी इसी गाने पर इस सप्ताह की बेस्ट डांसर चुनी गई। वहीं हंसवी टॉक ने पंजाबी डांस ओहो पर नृत्य कर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उसका तीसरा गाना ना बुझाया है ना बुझेगा मेरी चाहत का दीया पर कोरियोग्राफर अनुराधा और हंसवी टॉक की शानदार जुगलबंदी देखने को मिली। हंसवी टॉक ने चौथे गाना मेरे प्यार की धुन पर डांस कर जजों को किताब देने पर मजबूर कर दिया।
हंसवी टॉक के गुरु रोमियो मयूर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हंसवी टॉक इंडिया बेस्ट डांसर का खिताब भी अपने नाम करेगी और डांस के क्षेत्र में नया इतिहास रचेगी। रोमियो मयूर ने बताया कि यह सफलता हंसवी टॉक की 24 वर्षों की कड़ी मेहनत का फल है।हंसवी टॉक की इस उपलब्धि पर जहां हरिद्वार में खुशी का माहौल है, वहीं रोमियो डांस इंडिया डांस ग्रुप के सदस्यों एवं कलाकारों में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। हंसवी टॉक की मम्मी श्रीमती सुनीता व पिता पवन कुमार का कहना है हंसवी टॉक को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में उसके तीनों गुरुओं का विशेष योगदान है। उन्होंने इसके लिए हंस के प्रथम गुरु रोमियो मयूर, द्वितीय गुरु प्रदीप महाराज और तृतीय गुरु दीपमाला शर्मा का आभार व्यक्त किया।