भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा गरीब किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्ज माफी के सम्बंध में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखा पत्र

देहरादून (प्रमोद कुमार) 8 मई 2023 को भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा उत्तराखंड के कतिपय किसान जो लाॅकडाउन से पूर्व 100,000 (एक लाख) कृषि ऋण लिए थे वो आज भी बेरोजगारी व महंगाई के कारण ऋण अदा नहीं कर पा रहे हैं ।जब धारकों पर बैंक वसूली का दबाव बनाए हुए हैं कई लोगों की आर0 सी0 भी काटी जा रही हैं ,जिससे काश्तकारों को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। जिससे काश्तकार परेशान वह भयभीत हैं पहाड़ों में आय अर्जन के साधन सीमित है और फसलें हर वर्ष जंगली जानवर भारी बारिश ओला वृष्टि बेमौसमी बारिश के कारण फसल नष्ट हो जाती है। जिससे किसान बैंक ऋण को समय पर भुगतान नहीं कर पा रहै है। उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति यह बयां कर रही है कि 60 साल की उम्र वाला काश्तकार/किसान रोजगार की तलाश में बड़े शहरों की तरफ पलायन करने हेतु विवश है। लॉकडाउन के दौरान शीर्ष नेतृत्व के उद्वोधन में कहा गया था कि लॉकडाउन वाले वर्षों में कृषि ऋण पर किसी प्रकार का ब्याज देय नहीं होगा लेकिन बैंक किसी भी प्रकार की रियासत नहीं दे रहे हैं। कोविड-19 का हर प्रकार के उधम व्यापार कृषि सेवा पर बुरा प्रभाव पड़ा है। जिससे गरीब व भी रोजगार बुरी तरह से टूट चुका है,ऊपर से किशानों के ऊपर बैंक वसूली का दबाव बनाये हुए है। अतः महोदय से विनम्र अपेक्षा और विश्वास है कि आप उत्तराखंड के किसानों का 100,000 (एक लाख) तक का ऋण माफ करने की कृपा करें इस लिए पुनीत कृत्य के लिए प्रदेश के समस्त किसान महोदय आप के आजीवन आभारी रहेंगे।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, गीताराम जायसवाल आदि मौजूद रहे।