श्रीमदभागवत कथा 14 जुलाई से 21जुलाई तक घर-घर निमंत्रण हर घर निमंत्रण मिशन को लेकर प्रचार प्रसार किया-कुलवंत सिंह चड्डा

विज्ञापन
प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार राष्ट्रीय भागवत परिवार सुभाष नगर की सम्मानित जनता के द्वारा होने वाली श्रीमदभागवत कथा 14 जुलाई से 21जुलाई तक घर-घर निमंत्रण हर घर निमंत्रण मिशन को लेकर प्रचार चल रहा है अपने क्षेत्र की जनता को अवगत कराने का काम चल रहा है क्षेत्र की जनता ढेर सारा प्यार भागवत परिवार को दे रही है।भागवत परिवार ह्रदय की गहराईयो से आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत करता है।
निमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संयोजक कुलवंत सिंह चड्डा आयोजक मंडल के सदस्य राजीव नाथ शर्मा लोकेश कुमार पुष्पा पाल संगीता चौहान दीप गोयल किरण कश्यप सुषमा शर्मा अंशिका मिश्रा अरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
 
विज्ञापन