6 September 2025

श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा सुनने वाले भक्तों के जीवन का उद्धार कर देती है

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार ( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द ) भूपत वाला स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में भगवान श्री कृष्णा माता रूकमणि विवाह का दृष्टांत कथा व्यास ने बड़े ही सुंदर शब्दों में सुना कर भक्तों को आनंदित कर दिया भक्त भक्ति के रस में शुद्ध बुद्ध खोकर नाचने गाने तथा कृष्ण विवाह का उत्सव मनाने को मचल उठे कथा का आयोजन श्री जननी गौ सेवा संस्थान गुजरात के तत्वाधान में श्रीमती अमीषा प्रशांत कुमार शुक्ला द्वारा गाय माता को पुनीत फल प्रदान करने हेतु किया जा रहा है श्री प्रशांत भाई लगभग 12 00 विकलांग वृद्ध गायों का पालन पोषण करने के साथ-साथ उनकी चिकित्सा तथा अन्य व्यवस्थाये पूर्ण सेवा भाव के साथ करते हैं आज निकल गई शोभायात्रा में श्री कृष्ण के स्वरूप में श्री प्रशांत भाई सभी श्रद्धालुओं के बीच विद्यमान थे तथा खुद भी कृष्ण महिमा के से आनंदित हो रहे थे तथा दूसरों को भी आनंद की अनुभूति प्रदान कर रहे थे।

 

विज्ञापन

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.