जिम्मेदारियों में यह खूबी होती है की कभी आपको मार्ग से भटकने नहीं देती श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) खड़खड़ी स्थित श्री गंगा भक्ति आश्रम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य कमलेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा मनुष्य पर पडने वाला जिम्मेदारियों का बोझ उसे कभी मार्ग से भटकने नहीं देता कहने का मतलब है उसे जीवन में कभी बिगड़ने का अवसर प्रदान नहीं करने देता जिसके मन में भटकाव नहीं उसका जीवन एकाग्र होता है चाहे वह अपने कर्म के प्रति हो चाहे ईश्वर भक्ति के प्रति वह सीमित समय में अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहान करता है जिसके जीवन में ठहराव नहीं उसका जीवन पवन के समान होता है वह यहां से वहां भटकता रहता है इसलिये मनुष्य को यथा समय अपनी जिम्मेदारियां समझनी और उठानी चाहिये चाहे वह परिवार के प्रति हो चाहे समाज के प्रति हो इससे उसका जीवन एकाग्र होता है जो समय से अपनी जिम्मेदारियां को समझ ले वह सार्थकता की और होता है आजकल मोबाइल के चलान ने उसी के पास बैठे दूसरे इंसान की अहमियत को भी छीन लिया है कोई विशिष्ट व्यक्ति पास में बैठे हैं और मनुष्य मोबाइल फोन में लगा रहता है यह सब जीवन का भटकाव है समय की बर्बादी है व्हाट्सएप फेसबुक आदि पर आजकल बच्चे सारे दिन लगे रहते हैं जिससे उनके शिक्षा अध्ययन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है शिक्षा का नुकसान होता है बड़े लोग भी उसी प्रकार मोबाइल फोन में समय बर्बाद करते हैं समय की कीमत को समझो यह समय लौटकर वापस नहीं आयेगा इन लतों को छोड़कर अपने जीवन को सफलता और कर्म की और ले जाओ