मजदूर नेताओं पर लगे फर्जी मुकदमों का विरोध करो

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (सिडकुल)ऐंकर कम्पनी के मजदूरों की हड़ताल के समर्थन करने के लिए संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के घटक संगठन लगातार भागीदारी कर रहे हैं।कम्पनी प्रबंधक व पुलिस प्रशासन लगातार द्वारा समर्थन करने आये संगठनों को भड़काने वाले तत्व कह कर मजदूरों को गुमराह कर रहा हैं। और मजदूर नेताओं पर मुक़दमें लगा दिया है।
 
मजदूर वेतनवृद्धि, ठेका मजदूरों को स्थाई करो, ठेका मजदूरों को पूरा बोनस दो आदि मांगों को लेकर दो दिन से हड़ताल पर हैं। आज भारी पुलिस बल लगा कर मजदूरों को डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन महिला मजदूर निडर हो कर आंदोलन को चला रही है।
कम्पनी प्रबंधन और शासन प्रशासन द्वारा लगाये गये फर्जी मुकदमों का विरोध किया जाना चाहिए।
▪️इंकलाब जिन्दाबाद!
▪️मजदूर नेताओं पर लगे फर्जी मुकदमे बिना शर्त वापस लो!
▪️ऐंकर कम्पनी के मजदूरों जायज मांगों को पूरा करो!