6 September 2025

मंगल करता सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश भक्तों की झोलियों खुशियों से भर देते हैं आचार्य पं राकेश उपाध्याय

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद (श्रवण नाथ नगर स्थित श्री गणेश युवा संगठन द्वारा गणपति महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ संपन्न किया इस अवसर पर बोलते हुए पंडित श्री राकेश उपाध्याय ने कहा सिद्धि विनायक गणपति नायक भगवान श्री गणेश को जो सच्चे मन से मनाते हैं उनके जीवन में सदैव मंगल ही मंगल होता है भगवान श्री गणेश सभी भक्तों की झोलियां खुशियों से भर देते हैं श्री गणेश युवा संगठन का 15वां गणपति महोत्सव 27 अगस्त 2025 से शुरू हुआ और बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ आयोजित विशाल भंडारे के साथ आज 4 सितंबर 2025 को भक्तजनों के भारी उत्साह के साथ मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम संपन्न किया गया इस अवसर पर एक भाव्य शोभायात्रा निकल गई इस अवसर पर श्री कार्तिक अरोड़ा कनिष्क अरोड़ा साहिल अरोडा हर्षित आनंद दिवनेश तनेजा विश्वास चौधरी दिवनेश चौधरी आयुष कुकरेजा सार्थक कुकरेजा परस छाबरा यथार्थ पहलवान सहित भारी संख्या में भगवान श्री गणेश भक्त उपस्थित थे सभी ने बड़े ही हर्ष के साथ शोभायात्रा में भाग लिया।

 

विज्ञापन

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.