पूर्व ब्लाक प्रमुख कांग्रेस नेता प्रियव्रत के साथ हुआ फरोड लगायी एसएसपी से गुहार

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार पूर्व ब्लाक प्रमुख कांग्रेस नेता प्रियव्रत के साथ जमीन की रजिस्टी व चेक को लेकर हुआ फ्रॉड,फ्रॉड करने वाले इतने शातिर निकले की प्रियव्रत के बेटे के नाम पर लोन ले लिया और मालिको को पता भी नही चला।शातिर ठगो ने चेक व रजिस्ट्री दोनो ही गायब कर दी। शातिर फ्रॉड गेंग मे निम्न लोग शामिल हुए जिसमे इसम पुत्र बनवारी निवासी रसूलपुर टोंगिया,चरण सिंह पुत्र इसम मोहबेवाला देहरादून,रमन सिंह निवासी देहरादून,सौरभ निवासी देहरादून,अमर सिंह निवासी देहरादून है। प्रियव्रत ने हरिद्वार एसएसपी के कार्यालय मे प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगायी है और दोषियो को कडी से कडी सजा दिलाई जाने की मांग की है।
 
विज्ञापन