हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के कार्यालय सेक्टर-1 भेल, रानीपुर हरिद्वार, में हीप एवं सीएफ़एफ़पी की 5 यूनियन्स की एक बैठक सम्पन्न हुई-विकास सिंह

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 30.04.2025,हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के कार्यालय 161, टाइप-3 सेक्टर-1 भेल, रानीपुर हरिद्वार, में हीप एवं सीएफ़एफ़पी की 5 यूनियन्स की एक बैठक आज दिनांक 30.04.2025 को दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुई। यूनियन के सभी पधाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
 
सभी यूनियन पधाधिकारियों ने 1 मई 2025 को शिकागो में 1 मई 1886 में शहीद हुए अमर शहीदों को और दुनिया भर में मजदूरों के अधिकारों के लिए शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए एक विशाल श्रद्धांजली सभा रखी गई है । जिसमे भेल के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहेगें ।
बैठक में रवि कश्यप, अमित गोगना, सचिन चौहान, कुमुद श्रीवास्तव, गगन वर्मा, कृपाल सिंह, राजकुमार, अशोक सिंह, अर्जुन सिंह, बलबीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, अरविंद मावी, कामता प्रसाद, प्रह्लाद सिंह चौहान, सतेंद्र प्रताप सिंह, दीपक राय, पी. के. वशिष्ठ, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पांडे, सुरेंद्र गुप्ता, अजीत पाल, सोहेल, अमरजीत सिंह, चंद्रदेव, कन्हैयालाल, हरद्वारी लाल लाल, हरद्वारी लाल लाल यादव, जय प्रकाश प्रकाश राय, विकास प्रेडा राजवीर सिंह आदेश कुमार आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।