4 September 2025

मेदांता के सौजन्य से हरिहर आश्रम में हुआ मेडिकल कैंप का आयोजन,सैकडो मरीजो ने निशुल्क उठाया स्वास्थ्य लाभ

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 29 अप्रैल को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में  मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया l जूना पीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर महाराज श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज द्वारा चिकित्सा कैंप का उद्घाटन किया गया l महाराज श्री की प्रेरणा से और डॉक्टर नरेश त्रेहन (वेदांता मेडिकल ग्रुप के सीएमडी) की टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया l कैंप में करीब 157 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया l शिविर सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक लगाया गया l मेदांता की करीब 13 सदस्यों की टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 30+ईसीजी,25+X-ray,25+पीफ़टी टेस्ट हुएl जांच के उपरांत वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा रोग के निस्तारण हेतु औषधि दवाइयां वितरित की गईlजूना पीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर महाराज श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा सिविर समाज में महत्वपूर्ण क्रांति का प्रतीक होते हैं जो आम जनमानस को रोग मुक्त कर स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं l जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी देवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि चिकित्सा शिविर समाज में जागरूकता क्रांति लाते हैं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना हर मनुष्य का कर्तव्य है और समाज में चिकित्साको का भी धर्म बनता है कि जो लोग महंगी चिकित्सा नहीं ले सकते उन्हें चिकित्सा शिविरों के माध्यम से उनके रोग निस्तारण के विषय में अभियान चलाये निरोगी काया स्वस्थ भारत अभियान का भाग होना चाहिये l चित्कित्सा शिविर में वरिष्ठ डॉ सम्राट अशोक ने बताया कि डॉक्टर साहब का यह मानना है कि हमें हर एक प्राणी तक पहुंचना है क्योंकि हर इंसान के अंदर वही जीव है जो सबके अंदर है उसकी सेवा करना हमारा परम धर्म है तो हमें हर उस व्यक्ति तक पहुंचकर उसको फ्री चेकअप देना चाहिए जिसके पास पैसों का आभाव हो अगर कल को वह किसी प्रॉब्लम में हो तो हम उसे डॉक्टर तक ले जाए तब हमारी डॉक्टर की टीम उसकी पूरी हेल्प करें इसका चेकअप करें उसका टेस्ट करें टेस्ट के बाद उसको जो प्रॉब्लम है उसका निवारण करें उसके लिए उसको मेडिसिन दी जाए उसका इलाज किया जाए फिर भी कभी कोई कमी रह जाती है तो फिर दोबारा हर 15 दिन के बाद हमारी टीम वहां जाएगी और दोबारा उसका चेकअप करेगी आश्रम की तरफ से और मेदांता की तरफ से किया जा रहा हैl शिविर में x-ray डीएफटी और ब्लड शुगर दूसरे टेस्ट सारे किए जाते हैं बीएमडी की जाती है यहां सब चीजों का इलाज है और कुछ दिन के बाद यहां पर आश्रम के अंदर ही एक स्थाई चिकित्सा केंद्र बनाया जा रहा है इसके अंदर 24 घंटे डॉक्टर रहेगा उसके अंदर माइनर ओटीपी रहेगीl डॉटर के साथ- साथ मेडिसिन के लिए भी काउंटर रहेगा l यहां सारी सुविधा मिलेगी इसके सिवा कैंसर के लिए भी टेस्ट यहां शुरू करने जा रहे हैं कुछ दिनों बाद इसकी सुविधा आपको प्राप्त होगी l

 

यह सारी सुविधाएं मेदांता की तरफ से डॉक्टर नरेश के द्वारा दी जाती है उनकी टीम समय-समय पर यहां आती रहेगी और यहां चेकअप करती रहेगी और लोगों का इलाज करती रहेगी यह सारा कार्य डॉक्टर की टीम द्वारा किया जाएगा और महाराज जी के आशीर्वाद से यहां के आसपास के लोगों के लिए , के संतों के लिए और दूसरे लोगों के लिए भी किया जाएगा ताकि सबको इसकी चिकित्सा की सुविधा दी जा सके हैं यही हमारी में सेवा है l

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.